आज मैं आप लोगों को ज्योतिष के बारे में जानकारी दूंगी गोचर में आजकल राहु चंद्रमा की राशि कर्क में है उसी के बारे में कुछ बताना चाहूंगी तो सबसे पहले मुझे बच्चों के बारे में बताना पड़ेगा कि गोचर क्या होता है जो ग्रहों की प्रेसिडेंट पोजीशन होती है उसे हम गोचर कहते हैं ज्योतिष तो फिलहाल गोचर में राहु जो है वह चंद्रमा की कर्क राशि में विराजमान है उसका क्या फल है और उसका क्या हम सब पर इफ़ेक्ट हो रहा है वही बताना है मुझे राहु के बारे में तो बहुत सारी बातें सुने होंगे आप बहुत ज्यादा बोला जाता है राहु के बारे में राहुल है अभी ऐसा ग्रह जिस के बारे में बहुत ज्यादा डिटेल में बताया जा सकता है वैसे भी एक्स्ट्राऑर्डिनरी ग्रह है ही राहु अब मैं बात करूंगी चंद्रमा की चंद्रमा हमारे मन का कारक है ज्योतिष में पानी को जोड़ा जाता है चंद्रमा से मां से जोड़ा जाता है चंद्रमा को चंद्रमा की राशि कर्क राशि जिसे हम केकड़ा कहते हैं साधारण भाषा में पानी के पास रहता है क्या और दूध पीने से जगाएं होती है वहां रहता है एकदम खुले में नहीं रहता मन जो है हमारा वह पूरी तरीके से खोलते नहीं हम अपना हमारे अंदर बहुत सारे भाव विचार छुपे रहते हैं हम उसे छुपाए रहते हैं उसी के कड़े की तरह जैसे वह केकड़ा अपने आप को छुपाए रखना तू ज्योतिष में चंद्रमा मन से जुड़ा हुआ है हमारे और हमारी भावनाओं से जुड़ा हुआ हमारी विचारशक्ति से जुड़ा था और राहुल क्या है फैलाओ किसी भी चीज का बहुत ज्यादा फैला दुआ है क्लैरिटी नहीं लाने देता चीजों में इस समय हमारे मन में राहु है राहु मतलब विचारों का भंडार भावनाओं का भंडार बहुत सारे विचार बहुत सारी भावनाएं हमारे अंदर उमड़-घुमड़ रहे आप देख रहे हैं ना आजकल कितना सोशल मीडिया बढ़ गया है सारे विचार आते जा रहे हैं आते जा रहे हैं
यह इसी का ही प्रभाव है राहु जब भी किसी राशि में जाता है तो डेढ़ साल उसी राशि में रहता तो अभी लगभग सवा साल राहु का है यह जो अंबार लगा हुआ है मैसेजेस का इसका कारण कर्क का राहु ही है सवा साल खत्म होते-होते तक विचारों की ऊंचाई को पहुंचाने के बाद हम एक निर्णय पर पहुंच जाएंगे जिस प्रकार समुद्र मंथन हुआ था बहुत सारी चीजें निकली थी और हर चीज़ अपनी अपनी सही जगह जाकर स्थापित हो गई जैसे लक्ष्मी जी विष्णु जी के पास चली गई अमृत देवताओं ने ग्रहण कर लिया उसी प्रकार अभी हमारे आत्ममंथन का समय है हमारे विचारों के मंथन का समय है अभी हमारे विचारों को हम मर रहे हैं बहुत सारे विचार आ रहे हैं उठकर और उसके बाद जो जसमत से संबंधित होगा 16 साल खत्म होने तक उस तरफ अपने आप को मोर ले गए इस मंथन से हर एक को पता चल जाएगा कि वह किस विचारधारा को सपोर्ट करता है और किस तरीके की बातें मुझसे ज्यादा अच्छी लगती हैं बहुत ज्यादा समय से जनता कुछ सोच नहीं रही थी विचार नहीं कर रही थी जैसा चल रहा है वैसा ही चल रहा था लेकिन आप एक छोटी से छोटी चीज पर चाहे वह कीड़ा हो चाहे वह रोटी हो चाहे वह ईश्वर हो क्या वह धर्म हम सब पर गहराई से विचार किया जा रहा है छोटे से छोटा आदमी अपना मत दे रहा है ऐसा नहीं ऐसा होना चाहिए यही है हमारे विचारों का आत्ममंथन हम लोग सोच रहे हैं सब लोग सोच रहे हैं बहुत बड़े पैमाने पर सोच रहे हैं कि हम क्या कर रहे हैं इतने समय से हम क्या चाहते हैं अपने बारे में सोच रहे हैं बहुत सोचेंगे हम अभी सवा साल अभी कई नई विचारधाराएं उभर कर आएंगी और बहुत सारे उनके समर्थक भी उभर कर आएंगे राहु का स्वभाव है कि वह किसी भी चीज को बहुत बड़ा देता है ।
कर्क राशि में राहु होने से हम लोगों की विचारशक्ति अपनी चरम सीमा पर है Facebook WhatsApp सभी पर मैसेजेस की बाढ़ आई हुई हैं सब लोग हर बात पर अपने विचार दे रहे हैं छोटी से छोटी बात अपने मन की ढूंढ रहे हैं किसी भी समस्या पर सभी अपना मत दे रहे हैं छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी और फिर कोई सटीक समझ रहा है तो उसको फॉरवर्ड भी कर रहे हैं चंद्रमा ज्योतिष में हमारे मन का प्रतीक है हमारी विचारशक्ति भावनाएं जिस से संबंधित हैं बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही है राहों से हम आज कल थोड़े ज्यादा भावुक भी हो रहे हैं और विचारशील भी जो संवेदनशीलता हमारे अंदर खत्म हो रही थी अब आप सब समझ ही इस बात को वापस आ रही है लोग अपने अपने नजरिए दे रहे हैं महसूस नहीं कर रहे हैं खुद को और परिस्थितियों को भी आप सब देखिए कि हमारा ज्योतिष कितना गहरा है छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सभी बातें ज्योतिष में हैं हमारे मन की भावनाएं और हम सबके मन की भावनाओं का जो सैलाब है उसके बारे में भी ज्योतिष में बताया गया है हमारा ज्योतिष बहुत समृद्ध है इसको अपनाइए समझिए अपने ज्योतिष का सम्मान कीजिए और अपने आध्यात्मिक की गहराइयों को समझिए पूरी दुनिया में इतनी गहराई कहीं भी नहीं है ।