आप अपनी हर खुशी के लिए दूसरों के पीछे क्यों भागते रहते हैं !आपको क्यों ऐसा लगता है कि ,अगर आपके साथ कोई नहीं होगा ,तो आप कुछ भी इंजॉय नहीं कर पाएंगे !जब आप किसी से अलग हो जाते हैं या बिछड़ जाते हैं ,तो आपको ऐसा लगता है जैसे कि ,आपका जीवन ही खत्म हो गया है ।आप आगे कुछ भी कर ही नहीं पाएंगे ।मैं नॉर्मल लोगों से बिछड़ने की बात कर रही हूं ।दोस्त दूर चले गए परिवार दूर हो गया ये सब ।उसके बाद हमें ऐसा लगता है कि हम अकेले क्या करें !हम अधूरे हैं !हमें कोई चाहिए ,किसी भी चीज के लिए ।लोगों को खाना खाने के लिए भी कोई साथ में चाहिए होता है ।उन्हें अकेले खाना खाना अच्छा नहीं लगता ।अपने आप को समझना सीखिए अपने आप को महसूस करना सीखें ।हमें भगवान ने जो हमारी आत्मा दी है वह अपने अपने संपूर्ण भी है सक्षम भी है ।तो अपने साथ भी तो ,थोड़ा सा समय बिताइए ।आप देखिए तो सही कि आप क्या हैं !आप के अंदर किस तरीके की भावनाएं हैं ।जब तक आप अपने लिए समय नहीं निकालेंगे तब तक आप अपने आप को पहचान नहीं पाएँगे ।अपने अस्तित्व को महसूस कीजिए और यह देखें कि आपमें क्या खास है ।ऐसा क्या है ,जो आपको सबसे अलग बनाता है स्पेशल बनाता है ।हर एक को भगवान ने कुछ ना कुछ खास चीज दी है ।लेकिन हम उसको समझ ही नहीं पाते ।जब आप सारा समय दूसरों के ही पीछे भागते रहेंगे किसी न किसी बात के लिए तो आप अपने लिए समय कब निकालेंगे ।कोई भी व्यक्ति ,कभी भी किसी भी परिस्थिति में अपने आप को गलत नहीं मानता । आप देखिए ना जो अपराधी होते हैं ,वह भी अपने आप को सही ठहराते हैं ,कि मेरे पास इसके सिवा और कोई चारा नहीं था ।मैं यह सब बताने की कोशिश कर रही हूं कि ,कोई भी व्यक्ति अपने आप को कभी गलत नहीं समझता ।अपने आप को सही समझता है ।
तो अपने आप की पहचान भी तो करांए खुद से ।खुद को भी तो मिलाए खुद से ।यह बहुत जरूरी है ।अपने अस्तित्व को पहचानना ,खुद में क्या खास है इस को ढूंढना ।अपनी पर्सनालिटी को ग्रो करना ।कोई भी इंसान हमसे कुछ भी छीन सकता है हमसे हमारा अपना अस्तित्व नहीं छीन सकता ।तो हम क्यों ना सबसे पहले अपने आप के साथ समय बिताना शुरू करें ।अपने आप को समझना शुरू करें ।और यह देखें कि भगवान ने हमारे अंदर खास क्या दिया है ।ऐसी क्या चीज है जो सिर्फ मुझ में है और किसी में नहीं है ।जो आपके अंदर खास है उसको ढूंढिए और लोगों को भी बताइए ।ताकि लोग भी आपके अंदर की जो एक खासियत है उसको महसूस कर सके समझ सके ।जब आप अपने आप को महत्व नहीं देंगे अपनी शख्सियत को महत्व नहीं देंगे अपना ध्यान अपनी पर्सनालिटी को ग्रो करने में नहीं लगाएंगे कोई भी आप पर ध्यान नहीं देगा ।बजाय इसके कि आप दूसरों के पीछे भागें ,आप अपनी खुशी अपने में ढूंढना सीखें ।आप सोचें कि मैं अपने आप में पूर्ण हूं ,संपूर्ण हूं ।मुझे अपनी खुशी के लिए किसी के पीछे भागने की जरूरत नहीं है ।मुझे अपनी खुशी के लिए किसी का मोहताज होने की जरूरत नहीं है ।जब यह भावना आपके अंदर आ जाएगी तो हर एक आपके पीछे दौड़ेगा क्यों ?क्योंकि आपके अंदर एक अलग ही सकारात्मकता आ जाएगी ।लोगों को क्या चाहिए ,प्यार ,सकारात्मकता ,अपनापन ,वही तो चाहिए ।जब आप अपने से प्यार करेंगे अपनी पर्सनालिटी को ग्रो करेंगे ,तो आप सकारात्मकता से भर जाएंगे ।लोगों को इतना अपनापन मिलेगा ,वह सबसे पहले आपको ही याद करेंगे ।
कोई आपको छोड़कर जाएगा ही नहीं ।अगर आप लोगों के पीछे पीछे ही भागते रह जाएंगे तो अपने आप को खो देंगे ।अपने आप को महसूस ही नहीं कर पाएंगे ।जो आपकी आत्मा की संपूर्णता है उसको भी नहीं महसूस कर पाएंगे ।उसको महसूस कीजिए ।जो आत्मा की खुशी है उसको महसूस कीजिए ।आप अपने आप में संपूर्ण हैं ।भगवान ने हमें पूरा शरीर दिया है ।दो हाथ ,दो पैर , दो आंखें ,सब कुछ दिया है ।फिर हम सक्षम क्यों नहीं है ।अपने आप को कमजोर क्यों समझते हैं ।आप अपने आप को महत्व देना सीखिए ।खुद को महत्व दीजिए ।जब तक आप अपने आप को महत्व नहीं देंगे किसी और को पूरी तरीके से नहीं महत्व दे सकते ।अपनी आत्मा को संतुष्ट करना शुरु कीजिए ।जब आप अपने आप से खुश होना सीख जाएंगे ,तो लोग भी आपको देख कर खुश होंगे ।क्योंकि आप संपूर्ण होंगे ,आप सकारात्मक होंगे ।खुद से खुद को जोड़िए ।अपनी संपूर्णता को ढूंढिए अपने अंदर ।इधर-उधर मत भागिए ।पहले अपने साथ अपना समय बिताएं फिर किसी और के साथ समय बिताने की सोचें ।अपने अस्तित्व को ग्रो कीजिए ।अपनी पर्सनालिटी को डेवलप कीजिए ।उसके बाद आपको एक बहुत अच्छी जगह मिलेगी समाज में ,और आपकी एक बहुत अच्छी पहचान बनेगी ।यही हम लोग चाहते हैं ना ,कि लोग हमें सकारात्मक लें हमसे जुड़ें हमारी अच्छी पहचान बने ।इसके लिए पहले आपको अपने आपसे जुड़ना पड़ेगा।